ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस के मुताबिक कोरोना वायरस, वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा. संभव है कि मौसमी फ्लू की तरह आने वाली वर्षों में इसके संक्रमण के मामले सामने आते रहें। वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने ब्रिटेन के सासंदों की एक कमेटी को यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि ऐसी वैक्सीन मिलने की संभावना बेहद कम ही है, जो संक्रमण को पूरी तरह रोक सके। वलांस ने यह भी कहा कि फ्लू, एचआईवी और मलेरिया के वायरस की तरह कोरोना महामारी भी एन्डेमिक में बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना इसलिए पूरी तरह खत्म नहीं होगा क्योंकि यह बहुत बड़े पैमाने पर पहले ही फैल चुका है। सर पैट्रिक ने कहा कि बहुत सारे वैक्सीन कैंडिडेट ने इम्यून रिस्पॉन्स पैदा किया है लेकिन तीसरे चरण के ट्रायल के बाद ही यह पता चलेगा कि क्या वे इंफेक्शन रोक सकती हैं।